कवर्धा लोहाड़ी की घटना प्रशांत साहू की पुलिस कस्टडी में मृत्यु पर दीनदयाल चौक पर कैंडल मार्च निकाला व पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारा


आईएनसी 24 मीडिया छत्तीसगढ़। तिल्दा नेवरा रिपोर्टर - पवन बघेल की रिपोर्ट : -


तिल्दा नेवरा। युवा तहसील साहू संघ के द्वारा कवर्धा लोहाड़ी की घटना प्रशांत साहू की पुलिस कस्टडी में मृत्यु पर दीनदयाल चौक पर कैंडल मार्च निकाला व पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारा लगाया। तहसील साहू  के युवा अध्यक्ष योगेंद्र साहू का कहना है कि प्रशांत साहू के परिवार वाले को एक करोड़ सहयोग राशि मिलना चाहिए साथ ही परिवार के एक व्यक्ति को शासकीय नौकरी पर रखने की मांग किया गया।


और यह भी चेतावनी दिया गया कि अगर उसके साथ जल्द ही न्याय नहीं किया गया तो प्रदेश स्तर पर साहू समाज के द्वारा बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इस अवसर पर तहसील साहू के अध्यक्ष पोषण साहू, बलदाऊ साहू, मुकेश साहू, गजानंद साहू, रूप कुमार साहू, केवल साहू, राजू साहू, मोनोश साहू, शिवनाथ, प्रदीप साहू गोपाल साहू, किशोर साहू, अजय साहू, राधे साहू, संदीप साहू, गोलू साहू, हीरालाल साहू, रोहित साहू, जितेंद्र साहू, संजय साहू, दिनेश साहू, जीत साहू, अंकित साहू, लखन, लाखान, प्रदीप सहित सैकड़ो की संख्या में सामाजिक जन उपस्थित रहे।



Post a Comment

Please Do Not Enter Any Spam Link In The Comment Box.

Previous Post Next Post