छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग न्यूज़ - तीज व्रत के दिन राम नाम भजन कीर्तन हुआ संपन्न, सभी पंच अलग अलग टोली में भजन कीर्तन किया, पंडा द्वारा पूजाकर किसानों को खेत में छिड़काव हेतु माहुर पानी दिया


 

आईएनसी 24 मीडिया रायपुर। तिल्दा नेवरा रिपोर्टर - पवन बघेल की रिपोर्ट : -


तिल्दा नेवरा। तिल्दा नेवरा के समीप ग्राम सिनोधा में तीज व्रत के दिन राम नाम भजन कीर्तन का कार्यक्रम संपन्न हुआ वार्ड के सभी पंच अलग-अलग टोली बनाकर भजन कीर्तन करते नजर आए ये परंपरा लगातार 100 वर्ष पूर्व से चला आ रहा है इस दिन बहुएं मायके में उपवास रहती है और गांव की बेटियां इसी रात्रि में शीतला मंदिर में जाकर पूजा पाठ करते हैं।


तथा मंदिर के पांडा श्री दशरथ पटेल जी माता के आशीर्वाद से किसानों के फसल को कीट पतंग से बचने के लिए माहुर पानी बनाते हैं जिससे किसान खेतों में ले जाकर छिड़काव करते हैं कहा जाता है कि छिड़काव करने से खेतों में बीमारी नहीं आता और गांव में खुशहाली बना रहता है सरपंच लक्ष्मण गिरि गांव की खुशहाली के लिए माताजी से आशीर्वाद लिया और प्रार्थना किया इसमें श्री नारायण वर्मा रात्रि जागरण किया पुनाराम वर्मा व्यवस्था प्रभारी श्री राजू वर्मा श्री रूप राम वर्मा एवं अन्य ग्राम वासी के सहयोग से संपन्न हुआ।





Post a Comment

Please Do Not Enter Any Spam Link In The Comment Box.

Previous Post Next Post