चिरायु योजना के तहत 09 बच्चों को मिलेगा निःशुल्क उपचार, कलेक्टर ने खिलौने व चॉकलेट देकर किया रवाना


 

आईएनसी 24 मीडिया छत्तीसगढ़। मुंगेली रिपोर्टर - गुलजार सिंह लहरें की रिपोर्ट : -


छत्तीसगढ़। मुंगेली, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत संचालित राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (चिरायु) के अंतर्गत जिले के 09 गंभीर रूप से बीमार बच्चों को रायपुर के विशेषज्ञ चिकित्सालय में निःशुल्क उपचार के लिए भेजा गया। इन बच्चों को हृदय एवं नेत्र संबंधी बीमारियों से ग्रसित पाया गया था।


कलेक्टर कुन्दन कुमार ने जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में बच्चों को गुलाब के फूल, खिलौने एवं चॉकलेट भेंट कर रायपुर रवाना किया। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रभाकर पाण्डेय, अपर कलेक्टर जी.एल. यादव सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।


कलेक्टर कुमार ने कहा कि गंभीर बीमारियों से ग्रसित बच्चों को समय पर उपचार उपलब्ध कराना जिला प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि समय पर ईलाज से बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास बेहतर ढंग से हो सकेगा।


इस दिशा में बेहतर समन्वय और निगरानी के लिए डिप्टी कलेक्टर अजय शतरंज को जिला स्तरीय नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभात चन्द्र प्रभाकर ने बताया कि हाल ही में जिले के विभिन्न स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा मेगा स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया था, जिसमें इन बच्चों का चयन किया गया।


इस दौरान जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री गिरीश कुर्रे, आरएमएनसीएच सलाहकार डॉ. अखिलेश कुमार बंजारे, डॉ. शशांक उपाध्याय, डॉ. रूपेश जायसवाल, डॉ. मोनिका कुर्रे एवं डॉ. ज्योत्सना बिंझवार और बच्चों के माता-पिता मौजूद रहे। गौरतलब है कि चिरायु योजना के अंतर्गत 0 से 18 वर्ष तक के बच्चों को जन्मजात विकृति जैसे कटे-फटे होंठ, मोतियाबिंद, टेढ़े-मेढ़े अंग, श्रवण बाधा आदि के उपचार की सुविधा निःशुल्क प्रदान की जाती है। जरूरत पड़ने पर उच्चस्तरीय संस्थानों में भी रेफर कर उपचार कराया जाता है।




Post a Comment

Please Do Not Enter Any Spam Link In The Comment Box.

Previous Post Next Post