डोंगरगढ़ मां बमलेश्वरी मंदिर रोपवे हादसा चार भाजपा नेता घायल मेंटेनेंस में लापरवाही उजागर


आईएनसी 24 मीडिया छत्तीसगढ़। राजनांदगांव रिपोर्टर - कुमारी सरोज नागवंशी की रिपोर्ट : -


राजनांदगांव। डोंगरगढ़ के प्रसिद्ध मां बमलेश्वरी मंदिर के रोपवे में शुक्रवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया, जब यात्रियों से भरी एक ट्राली अचानक गिर गई। इस घटना में भाजपा के चार नेता घायल हो गए हैं। ट्राली में भाजपा नेता राम सेवक पैकरा, भरत वर्मा, भिलाई निगम पार्षद दया सिंह और मनोज अग्रवाल सवार थे।


हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया और मंदिर परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। भरत वर्मा को हाथ में गंभीर चोटें आई हैं जबकि अन्य तीन नेताओं को मामूली चोटें लगी सभी घायलों को तत्काल स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज जारी है। डॉक्टरों की निगरानी में सभी की स्थिति स्थिर बताई जा रही है।


रोपवे के रखरखाव में गंभीर लापरवाही हादसे के तुरंत बाद प्रशासन ने रोपवे सेवा को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है और जांच के आदेश दे दिए गए हैं। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आ रही है कि रोपवे के रखरखाव में गंभीर लापरवाही की गई थी। श्रद्धालुओं से खचाखच भरे इस पवित्र स्थल पर इस तरह की तकनीकी गड़बड़ी ने प्रशासन की कार्यप्रणाली और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।


सुरक्षा मानकों का शक्ति से किया जाए पालन स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं ने इस घटना पर गहरी चिंता व्यक्त की है और मांग की है कि रोपवे संचालन में पारदर्शिता लाई जाए और सुरक्षा मानकों का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाए। लोगों का कहना है कि पर्व और त्योहारों के समय भारी भीड़ के मद्देनजर रोपवे की नियमित जांच और मेंटेनेंस अनिवार्य है। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि हादसे की पूरी जांच की जाएगी और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जब तक जांच पूरी नहीं होती, तब तक रोपवे सेवा बंद रहेगा।




Post a Comment

Please Do Not Enter Any Spam Link In The Comment Box.

Previous Post Next Post