शासकीय काम में बाधा पहुंचाने वाला सरपंच तारणदास साहू और उनके साथियों को भेजा गया जेल


 

आईएनसी 24 मीडिया छत्तीसगढ़। तिल्दा नेवरा संवाददाता - ललित कुमार अग्रवाल की रिपोर्ट : -


छत्तीसगढ़। रायपुर तिल्दा नेवरा, धरसींवा थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम सुंगेरा में महेन्द्रा पंच के द्वारा लखना एनिकट जो खारून नदी पर है पाईप लाईन बिछाने का कार्य चलने से ड्युटी पर तैनात पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों एवं कार्य कर रहे कर्मचारियों को पाईप लाईन नही बिछाने देंगे कहकर जनवरी 2024 में सुंगेरा के सरपंच एवं ग्रामीणों द्वारा मारपीट किये जाने से सरपंच एवं अन्य के विरूद्ध अपराध क्रमांक 346/2024 धारा 342, 294, 323, 506, 186, 332, 353, 147, 148 भादवि. कायम किया गया था।


लंबे समय से फरार चल रहे सुंगेरा गांव के सरपंच तारणदास साहू पिता स्व. टीकाराम साहू एवं ताकेश्वर उर्फ तारकेश्वर साहू पिता परस राम साहू और बिसंभर यादव पिता स्व. लतेल यादव (तीनों) को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।





Post a Comment

Please Do Not Enter Any Spam Link In The Comment Box.

Previous Post Next Post