आईएनसी 24 मीडिया छत्तीसगढ़। तिल्दा नेवरा संवाददाता - ललित कुमार अग्रवाल की रिपोर्ट : -
छत्तीसगढ़। तिल्दा नेवरा, केशरवानी समाज तिल्दा द्वारा सावन महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया, इस वर्ष भी केशरवानी समाज द्वारा सावन सुंदरी कार्यक्रम रखा गया, जिसमें विविध प्रकार के कार्यक्रम रखे गए थे। सर्वप्रथम अतिथि के रूप में भाटापारा से महिला सभा अध्यक्ष बबीता केसरवानी, कंचन केसरवानी सोनम केसरवानी सहित तिल्दा महिला अध्यक्ष सुधा केसरवानी सचिव श्वेता केसरवानी सहित समाज की सभी महिलाओं ने हमारे आराध्य महर्षि कश्यप मुनि जी की पूजा अर्चना कर सभी महिलाएं श्रवण सुंदरी कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया गया।
जिसमें सावन क्वीन सुंदरी सृष्टि केसरवानी और सावन सुंदरी प्रथम कंचन केसरवानी, दूसरा स्थान श्वेता केसरवानी को चुना गया वहीं समाज की महिलाओं द्वारा, राधा कृष्ण की मनमोहक झांकी प्रस्तुत की गई, सुमन केसरवानी ग्रुप नृत्य, एकल नृत्य में सृष्टि कंचन अस्मिता राधिका नेहा सहित महिलाओं ने भाग लिया वही 1 मिनिट गेम्स हो बैलून को हवा में उड़ना उसके पश्चात, फैशन का जलवा, मैं वर्षा, साक्षी केसरवानी कंचन केसरवानी सृष्टि केसरवानी स्मिता राधिका नेहा सहित महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया कार्यक्रम का आनंद उठाया उसके पश्चात सभी प्रसाद ग्रहण कर केसवानी महिला समाज की अध्यक्ष सुधा केसरवानी सभी सामाजिक महिलाओं को धन्यवाद दिया।
वह इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जो सहयोग दिया उसके लिए धन्यवाद दी। केशरवानी समाज के अध्यक्ष महेश केसरवानी ने महिला प्रधान इस कार्यक्रम की सराहना की और सभी को सावन मास की बधाइयां शुभकामनाएं दी। आए हुए अतिथियों को विदा कर यह कार्यक्रम केसरवानी मंगल भवन मैं संपन्न हुआ।