संभव स्टील ट्यूब लिमिटेड सरोरा द्वारा प्रतिभावान छात्र छात्राओं का सम्मान किया गया


 

आईएनसी 24 मीडिया छत्तीसगढ़। तिल्दा नेवरा संवाददाता - ललित कुमार अग्रवाल की रिपोर्ट : -


छत्तीसगढ़। तिल्दा नेवरा, संभव स्टील ट्यूब्स लिमिटेड, सरोरा-तिल्दा के सौजन्य से प्रतिवर्ष मेधावी छात्रों का सम्मान समारोह एवं शाला प्रवेश आयोजित किया जाता है उसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष भी शासकीय उच्च तर माध्यमिक विद्यालय सरोरा में बड़े हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। समारोह में 10 वीं व 12 वीं कक्षा के प्रथम, द्वितीय और तृतीय आने वाले विद्यार्थियों को चेक और नकद पुरुष्कार देकर सम्मानित किया गया।


शाला प्रवेश उत्सव के उपलक्ष्य में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। नृत्य में भाग लेने वाले बच्चों को संभव स्टील की तरफ से कॉपी और पेन देकर प्रोत्साहित किया गया। साथ ही स्वादिष्ट व्यंजनों से बच्चों एवं आगंतुकों का स्वागत किया गया। संभव स्टील ट्यूब लिमिटेड सरोरा की सी एस आर हेड शीतल गोयल और डायरेक्टर विकास गोयल ने प्रतिभावान छात्र-छात्राओं से कहा कि ये सम्मान आपके परिश्रम, मेहनत का सम्मान है।


आप लोगों को इस मुकाम तक पहुंचाने वाले गुरुजनों व परिजनों का भी मैं अभिनंदन करता हूं समाज के लिए शिक्षा जरूरी है। शिक्षा से ही समाज में परिवर्तन होता है। इसके अलावा संस्कार भी जरूरी है। वहीं समाज आगे बढ़ता है जो संस्कारित होता है। इसलिए हमें शिक्षा के साथ संस्कार को भी आत्मसात करना चाहिए। कार्यक्रम में सरपंच उमेश्वरी विश्राम साहू, जनभागीदारी अध्यक्ष राजू साहू, एवं प्राचार्य अनिल वर्मा के नेतृत्व में कार्यक्रम को भव्य रूप दिया गया।


साथ ही बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधिगण, ग्रामीणजन, पालक, छात्र छात्राये, शिक्षक, शिक्षिकाएं, जनभागीदारी समिति के सदस्य एवं विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे, कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संभव स्टील ट्यूब लिमिटेड सरोरा के एम जी के मूर्ति, धर्मेश वैश्य, गुलाब साहू, धर्मेश नायक, सुचिता जैन, मनीष सिन्हाज़, जितेंद्र वर्मा, ने विशेष योगदान दिया।




एक टिप्पणी भेजें

Please Do Not Enter Any Spam Link In The Comment Box.

और नया पुराने