मोटरसाइकिल चालक को अज्ञात वाहन ने मारी जोरदार टक्कर व्यक्ति हुआ गंभीर रूप से घायल


 

आईएनसी 24 मीडिया उत्तर प्रदेश। कानपुर संवाददाता - विजय कुमार की रिपोर्ट : -


उत्तर प्रदेश। कानपुर देहात, रसूलाबाद, कोतवाली रसूलाबाद बेला कानपुर रोड मार्ग पर अंगदपुर के पहले मधु निवादा के सामने अपाचे गाड़ी से जा रहे व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने मारी जोरदार टक्कर, अपाचे गाड़ी पर सवार युवक रोड के किनारे अकेले फड़फड़ा रहा था, तभी वहां के कुछ राहगीरों ने मिलकर उसके हेलमेट सामान आदि को एक किनारे पर रखकर उसके घर का मोबाइल नंबर उसी के फोन से लगाया तो पता चला घायल व्यक्ति रामकिशोर उर्फ पुत्तन पाल ग्राम जिंदा निवादा अंगदपुर रसूलाबाद कानपुर देहात की जानकारी मिली थी।


उसके बाद वहीं पर पत्रकार विजय कुमार ने घायल व्यक्ति की स्थिति को  गंभीर देखते हुए जरा सी लापरवाही न करते हुए तुरंत एंबुलेंस को फोन किया और घायल व्यक्ति की सूचना दी, तब तक उनके परिवार के लोग अभिनव पाल रितेश पाल भानु पाल सुमित पाल अरविंद पाल आदि लोग मौके पर आ गए, उसको एंबुलेंस के द्वारा CHC रसूलाबाद पहुंचाया गया।





Post a Comment

Please Do Not Enter Any Spam Link In The Comment Box.

Previous Post Next Post