दो सगी बहनों का एमबीबीएस में चयन, गांव में खुशी की लहर


आईएनसी 24 मीडिया छत्तीसगढ़। खरोरा रिपोर्टर - रोहित वर्मा की रिपोर्ट : -


छत्तीसगढ़। खरोरा, ग्राम कठिया नंबर 1 की दो सगी बहनों ने अपनी कड़ी मेहनत और मेधाशक्ति से गांव और परिवार का नाम रोशन किया है। किरण वर्मा का चयन जीएमसी महासमुंद तथा निधि वर्मा का चयन जेएनएम रायपुर में एमबीबीएस के लिए हुआ है। यह उपलब्धि उनके लिए ही नहीं बल्कि पूरे ग्राम के लिए गर्व का विषय है। बचपन से ही मेधावी रही दोनों बहनों ने निरंतर परिश्रम और समर्पण से यह सफलता अर्जित की। इनके पिता योगेंद्र वर्मा शिक्षक हैं।


जिन्होंने बेटियों की शिक्षा में हर कदम पर मार्गदर्शन दिया और माता रोहिणी वर्मा, जो गृहिणी हैं, ने सदा उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। बेटियों की इस बड़ी उपलब्धि से पूरा परिवार अत्यंत गौरवान्वित है। इस अवसर पर उनके दादा भगवती प्रसाद वर्मा, ग्राम के गणमान्य नागरिक तिलक बघेल एवं डॉ. हरीश कुमार वर्मा सहित अनेक लोगों ने हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दीं और दोनों बहनों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। 


शुभकामनाएं देने वालों में उनके चाचा रामावतार वर्मा, शिक्षक डोमार सिंह वर्मा, परदेशी बघेल, ईशलेश्वर वर्मा, तुलसी राम वर्मा, ललित वर्मा, रिसब्या वर्मा, धर्मेंद्र वर्मा, प्रेमलाल साहू, अशोक वर्मा, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला छड़िया के प्रधान पाठक धीरेंद्र कुमार वर्मा तथा संकटमोचन परिवार कठिया नंबर 1 प्रमुख रूप से शामिल रहे। इस सफलता के बाद पूरे ग्राम कठिया नंबर 1 में उत्सव का माहौल है और ग्रामीणजन गर्व से कह रहे हैं कि उनकी बेटियां अब डॉक्टर बनकर समाज और देश की सेवा करेंगी।



Post a Comment

Please Do Not Enter Any Spam Link In The Comment Box.

Previous Post Next Post