आईएनसी 24 मीडिया छत्तीसगढ़। तिल्दा नेवरा संवाददाता - ललित कुमार अग्रवाल की रिपोर्ट : -
छत्तीसगढ़। तिल्दा नेवरा, सामाजिक बुराई दूर करने के लिए लखना पंचायत की अनूठी पहल, तिल्दा नेवरा क्षेत्र में गावों की पहचान अब अवैध गांजा, शराब बिक्री के नाम पर भी होने लगी है। नशे का अवैध कारोबार शहर से लेकर नेशनल हाइवे तक चल रहा है। शहरी क्षेत्र में तो खुलेआम घर व वार्डों में शराब, गांजा बेचा जा रहा है।
इस सामाजिक बुराई को खत्म करने के लिए ग्राम पंचायत लखना के सरपंच श्यामा देवी साहू, उपसरपंच बलदाऊ साहू समस्त पंच गण और ग्रामीणों ने अनूठा पहल किया है, उनके द्वारा गांव में रैली निकाल कर अवैध शराब विक्रय, गांजा, ताश, खुला डिस्पोजल बेचना बंद करने का आह्वान किया है। साथ साथ, गली मोहल्लो में शराब पीने पर दंड अथवा शराब पीकर हुल्लड़ करने वालो पर भी कार्यवाही किया जायेगा। सामाजिक बुराई को खत्म करने के लिए ग्राम पंचायत लखना के इस प्रयास की सर्वत्र प्रसंसा की जा रही है, और भी अन्य ग्राम पंचायतो में इस तरह के प्रयास करने की बात कही जा रही है।