सड़क हादसा अनियंत्रित बाइक फिसलने से चालक को आई गंभीर चोट और इलाज जारी


 

आईएनसी 24 मीडिया उत्तर प्रदेश। रसूलाबाद संवाददाता - अमजद अली की रिपोर्ट : -


उत्तर प्रदेश। कानपुर देहात, रसूलाबाद झींझक की ओर से आ रहे अंकित कुमार अपनी पत्नी प्रियंका को लेकर याकूबपुर निवासी ग्राम निवादा जा रहे थे। वहीं रसूलाबाद स्थित चौहान कोल्ड स्टोर के सामने उनकी बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई, फिसलने के दौरान सर पर आई गंभीर चोटे आई है।




दशहरा की ओर से आ रहे सिपाही सुबोध यादव व चौकीदार के साथ मिलकर झींझक की ओर से आ रहे ऑटो को रोक कर तुरंत रसूलाबाद सीएचसी भिजवाए जहां डॉक्टरों ने इलाज शुरू कर दिया गया, वहीं पर घायल अंकित के घर वालों को सूचना दी गई।


वहीं पर लोगों ने बताया की घटनास्थल पर मौजूद एंबुलेंस टीम ने शायद घायल को उचित नहीं समझा, अस्पताल ले जाना इसलिए वह दशहरा की ओर एंबुलेंस को लेकर चले गए जहां पर एक ऑटो वाले ने उसको समय पर सीएचसी रसूलाबाद पहुंचा कर अपनी भूमिका निभाई थी।





एक टिप्पणी भेजें

Please Do Not Enter Any Spam Link In The Comment Box.

और नया पुराने