जनपद में नशा उन्मूलन के लिए अधिकारियों की बैठक संपन्न, ठोस कार्यवाही के दिए निर्देश


 

आईएनसी 24 मीडिया उत्तर प्रदेश। कानपुर संवाददाता - विजय कुमार की रिपोर्ट : -


उत्तर प्रदेश। कानपुर देहात, जिलाधिकारी कपिल सिंह के निर्देशों के क्रम में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) अमित कुमार की अध्यक्षता में नार्को कोऑर्डिनेशन मैकेनिज्म सेंटर (NCORD) की जिला स्तरीय समिति की बैठक उनके कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक में नशा उन्मूलन, मादक पदार्थों की रोकथाम एवं जनजागरूकता अभियान को प्रभावी ढंग से संचालित किए जाने पर विशेष बल दिया गया बैठक में पुलिस, आबकारी, स्वास्थ्य आदि विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया।


जनपद में नशे की तस्करी तथा अवैध मादक पदार्थों की बिक्री पर सतर्क दृष्टि रखते हुए नियमित अभियान चलाया जाए। जनपद में प्राप्त होने वाले अवैध मादक पदार्थों की विवेचना में यह आवश्य ध्यान में रखा जाए कि वह किस स्थान से आ रहा हैं तथा इसका अंकन बैठक की कार्यवृत्त में भी किया जाए। उन्होनें कहा कि आवश्यक रूप से विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में युवाओं को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराने हेतु जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएं।


अपर जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि नशा उन्मूलन के लिए विभागीय समन्वय आवश्यक है। सभी विभाग आपसी सहयोग से कार्य करें तथा प्राप्त सूचनाओं को गोपनीय रखते हुए ठोस कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि नशामुक्त गांव-गांव एवं विद्यालय-विद्यालय अभियान को प्राथमिकता पर संचालित किया जाए, जिससे युवाओं को मादक पदार्थों की लत से बचाया जा सके। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु थाना स्तर से लेकर जनपद स्तर तक सतर्क निगरानी रखी जाएगी।


साथ ही ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाकर आमजन को नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अवैध मादक पदार्थों की बिक्री हेतु झुग्गी-झोपड़ी, औद्योगिक क्षेत्र, महाविद्यालय, विद्यालय, आदि के निकट स्थानों पर नकली देशी शराब, ड्रग्स, नारकोटिक्स से संबंधित विशैले मादक पदार्थों की अवैध बिक्री पर सतर्क निगरानी रखी जाए। ऐसे हॉट स्पॉट्स भी चिन्हित कर कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।


अपर जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों से अपेक्षा की वे अपने-अपने विभागीय स्तर पर गंभीरता एवं जिम्मेदारी के साथ कदम उठाकर नशा उन्मूलन की दिशा में प्रभावी भूमिका निभाएं। बैठक में उप जिलाधिकारी अकबरपुर नीलिमा यादव, जिला आबकारी अधिकारी, आबकारी निरीक्षक, औषधि निरीक्षक आदि उपस्थित रहे।





Post a Comment

Please Do Not Enter Any Spam Link In The Comment Box.

Previous Post Next Post