छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग न्यूज़ - बीजापुर स्पोर्ट्स अकादमी के खिलाड़ियों ने राज्य स्तरीय व्हालीबाल प्रतियोगिता मे द्वितीय स्थान किया हासिल


बीजापुर। 13 मई 2023/नागेश पेरमा ग्राम जारगोया  लिंगा पेरमा मनीष सेमला ग्राम मुजलकांकेर पिता नागेश सेमला अभिषेक मल्लेल ग्राम भद्राकाली पिता नर्सेया मल्लेल तीनों खिलाड़ी बीजापुर स्पोटर्स अकादमी के है और तीनों ही खिलाड़ी राज्यस्तरीय व्हालीबॉल प्रतियोगिता में भाग लेकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया।राज्य स्तरीय व्हालीबाल का आयोजन 08 मई से 11मई 2023 तक महासमुंद जिले के पिथौरा में आयोजित हुआ था 

भवानीचरण सामल को इस राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में बेस्ट आल राउंडर ऑफ़ द टूर्नामेट के ख़िताब से नवाज़ा गया जो की अभी वर्तमान में बीजापुर स्पोर्ट्स एकेडमी के वॉलीबॉल प्रशिक्षक के रूप में पदस्थ है इस प्रतियोगिता के दौरान राज्य के व्हालीबॉल टीम का गठन हुआ जिसमे बीजापुर स्पोर्ट्स एकेडमी के खिलाड़ी नागेश पेरमा का चयन राष्ट्रीय टीम के कैंप लिए हुआ हैं इन सभी खिलाड़ियों को व व्हालीबॉल प्रशिक्षक भवानीचरण को बीजापुर स्पोर्ट्स एकेडमी प्रभारी अधिकारी डिप्टी कलेक्टर फागेश सिन्हा तथा बीजापुर जिले के कलेक्टर राजेंद्र कुमार कटारा ने बधाई देते हुये सभी खिलाड़ियों की उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दी।

आईएनसी 24 मीडिया के लिए बीजापुर संवाददाता सन्नू हेमला की रिपोर्ट ●


आईएनसी 24 मीडिया न्यूज़ चैनल के लिए सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ एवं मध्यप्रदेश और भारत के सभी राज्यों में रिपोर्टर एवं न्यूज़ एंकर की आवश्यकता है। संपर्क करें- + 91 98261-49828, +91 97541-49828
आईएनसी 24 मीडिया न्यूज़ चैनल में समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करें- +91 98261-49828, +91 97541-49828
आईएनसी 24 मीडिया न्यूज़ चैनल से सम्बंधित शिकायत एवं सुझाव हेतु संपर्क करें- +91 98261-49828, +91 97541-49828

Post a Comment

Please Do Not Enter Any Spam Link In The Comment Box.

Previous Post Next Post