बस्तर ब्रेकिंग न्यूज़ - शासकीय आयुर्वेद औषधालय द्वारा किया गया एक दिवसीय निःशुल्क वृद्ध जन्य स्वास्थय परीक्षण एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन मार्गदर्शन व शिविर का आयोजन


आईएनसी 24 मीडिया छत्तीसगढ़। नरहरपुर कांकेर रिपोर्टर - मन्नूराम साहू की रिपोर्ट : -


कांकेर। कांकेर संचालनालय आयुष विभाग रायपुर के सौजन्य एवं जिला आयुर्वेद अधिकारी के मार्गदर्शन व शिविर का आयोजन आयुष्मान आरोग्य मंदिर शासकीय आयुर्वेद औषधालय नरहरपुर द्वारा नगर नरहरपुर के दुर्गा चौक में एक दिवसीय निःशुल्क वृद्ध जन्य स्वास्थ्य परीक्षण एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।


इस शिविर सभी प्रकार का रोगों का इलाज किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष प्यारी सलाम थी, विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत उपाध्यक्ष  दिनेश पटेल थे, विशिष्ट अतिथि पार्षद गणों के द्वारा भगवान धन्वंतरि के पूजा अर्चना कर शुरुवात किया गया।


उक्त शिविर में पारंपरिक वैद्य आस पास ग्राम से  लोग भी अपनी सेवा देने उपस्थित हुए उक्त शिविर में कुल लाभार्थी 352 महिला 168 पुरुष 180 बालक 1 बालिका 3 जिसमे वृद्ध जन कुल लाभार्थी 203 वृद्ध महिला 71 वृद्ध पुरुष 132 रहे। शिविर में शिविर प्रभारी डॉ. शिरीष दीवान, डॉ.ललित सार्वा, डॉ.लेखराम साहू, फार्मासिस्ट हरिशचंद्र कोमरा, मीना सोनवाने, विमल बरेठ, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता वंशकीर्ति मिंज, औषधालय सेवक चंद्रकला नरेटी, पीटीएस परदेसी सलाम, लैब टेक्नीशियन संजय जैन, पारंपरिक वैद्य जिला संयोजक अवस्थी सहित समस्त ग्राम से आए वैद्य उपस्थित थे।



एक टिप्पणी भेजें

Please Do Not Enter Any Spam Link In The Comment Box.

और नया पुराने