समस्याओं से भरा पड़ा पिटारा समस्याएं कम होने का नाम नहीं ले रही, दिन पे दिन बढ़ती नजर आ रही समस्याएं बुजुर्ग 72 वर्षीये मन्नी लाल ने खोली पोल



आईएनसी 24 मीडिया उत्तरप्रदेश। कानपुर रिपोर्टर - विजय कुमार की रिपोर्ट : -


उत्तरप्रदेश। कानपुर देहात, रसूलाबाद 5 वर्ष से दौड़ रहे वृद्ध 72 वर्षीये बुजुर्ग ने खोली रसूलाबाद संपूर्ण समाधान दिवस की पोल बुजुर्ग 72 वर्षीये मन्नीलाल पुत्र स्वर्गी प्रीतम वार्ड नंबर 2 तुलसी नगर रसूलाबाद कानपुर देहात 5 वर्ष से दौड़ रहे वृद्ध को वृद्धावस्था पेंशन कार्य पर उप जिला अधिकारी रसूलाबाद द्वारा कार्रवाई न होने से गरीब पात्र व्यक्ति उक्त योजनाओं से वंचित वृद्धावस्था व्यक्ति द्वारा बताया गया कि मैं बराबर 5 साल से ऐसे ही दौड़ रहा हूं और कभी तहसील दिवस कभी संपूर्ण दिवस कभी अन्य किसी दिन मैं बराबर शिकायत कर रहा हूं।




लेकिन मेरी कोई सुनवाई नहीं की जा रही बुजुर्ग द्वारा बताया गया कि मैं इतना पढ़ा लिखा नहीं हूं और ना ही मुझ में अब वह शक्ति रही है कि मैं जिले लेवल तक दौड़ सकूं और समझ सकूं समझने और दौड़ने की दोनों क्रियाएं हमारे शरीर के अंदर कम हो गई हैं और मेरी इतनी उम्र होने के बाद बड़ा मुश्किल से तहसील तक आता हूं लेकिन मेरे शिकायत पत्र ले लिए जाते हैं और आज तक उस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई और ना ही मेरी वृद्धावस्था पेंशन के बारे में बताया गया जिससे मैं बहुत परेशान हूं और मैं अब कुछ कर भी नहीं सकता हूं जिसका दर्द पूरा वीडियो में देखा जा सकता है।




बता दे पिछले सोमवार को तहसील दिवस में इतनी ज्यादा अधिक भीड़ होने के कारण बहुत सारे शिकायती पर नहीं लिए गए थे और बहुत से लोग उदास होकर शिकायती पत्र अपने हाथों में लेकर कई लोग घर को वापस हो गए थे जिससे यह साबित होता है की अधिकारी लोग कहीं ना कहीं सो रहे हैं इतनी ज्यादा शिकायतें कहां से उत्पन्न हो रही हैं यदि अधिकारी लोग इतनी अच्छी सुविधा दे रहे हैं समय पर काम कर रहे हैं।




तो इतनी शिकायतें कहां से आ रही हैं और लोगों को बिना शिकायती पत्र दिए पुना अपने वापस हाथों में लेकर वापस लौटना पड़ रहा है क्योंकि भीड़ होने की वजह से शिकायत सम्मिलित नहीं कर पाते हैं और कुछ लोगों की सम्मिलित हो जाती है कुछ लोग बिना सम्मिलित किए हुए वापस लौटना पड़ता है इससे साफ तौर से देखना यह है कि इस बुजुर्ग की शिकायत को लेकर अधिकारी कब तक और दौड़ आते रहेंगे क्या इनकी सुनवाई होगी या ऐसे ही दौड़ते रहेंगे और अपना जीवन इस तहसील में दौड़ते दौड़ते गुजरेंगे रसूलाबाद तहसील शिकायतों का बना भंडार चाहे वह अमृत तालाब गमहीरा की बात हो चाहे वह आंगनबाड़ी की शिकायत हो चाहे वह राशन कार्ड की शिकायत हो सबसे अधिक शिकायतें राजस्व विभाग की मिलती हैं कुछ शिकायतें खाद्य आपूर्ति की होती हैं कुछ शिकायतें समाज कल्याण विभाग से होती हैं ऐसे ना जाने कितनी शिकायतें हैं जो की रसूलाबाद तहसील का भांडा फोड़ कर रही है।





एक टिप्पणी भेजें

Please Do Not Enter Any Spam Link In The Comment Box.

और नया पुराने