आईएनसी 24 मीडिया छत्तीसगढ़। बस्तर, दरभा तहसील रिपोटर - भगत बघेल की रिपोर्ट : -
छत्तीसगढ़। बस्तर दरभा, अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन, पर्यटन स्थल जलप्रपात तीरथगढ़ में जनपद पंचायत दरभा मे आयोजन किया गया। योग प्रशिक्षकों के योगाभ्यास कराया व योग करने से उसके लाभ को संक्षिप्त में बताया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पुर्व विधायक चित्रकोट बैदु राम कश्यप, जनपद पंचायत अध्यक्ष मानकदई कश्यप, उपाध्यक्ष हरिप्रसाद कश्यप, भाजपा मंडल अध्यक्ष देवीप्रसाद बेंजाम, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी जगदीश पात्र व योग प्रशिक्षक, अधिकारी कर्मचारी, स्कूली छात्र-छात्राएं, ग्रामीण व युवाओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।
Tags
CHHATTISGARH