आईएनसी 24 मीडिया छत्तीसगढ़। दुर्ग रिपोर्टर - किशोर कुमार की रिपोर्ट : -
छत्तीसगढ़। दुर्ग भिलाई, नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर छत्तीसगढ़ के भिलाई वार्ड क्रमांक 30 में स्वर्गीय विद्यारतन भसीन वैशाली नगर के पूर्व विधायक जी के पुण्यतिथि के अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद सत्या देवी राजकुमार जायसवाल के सौजन्य से नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन कराया गया आए हुए मरीजों का रजिस्ट्रेशन करवा कर उनकी बीपी जांच स्वस्त संबंधित जानकारी एवं उनके नेत्र परीक्षण कर जिन्हें जिन्हें आंखों में डालने हेतु आई ड्रॉप की आवश्यकता थी, उन्हें मैनकाइंड फार्मास्यूटिकल के निहाल पिल्लै जी द्वारा उन्हें नि:शुल्क आई ड्रॉप वितरण किया गया।
जिनकी दृष्टि कमजोर थी ऐसे मरीजों का जांच करवा के उन्हें चश्मा पार्षद महोदय सत्या देवी राजकुमार जायसवाल के द्वारा नि:शुल्क चश्मा वितरण किया गया वहां उपस्थित सभी मरीजों के चेहरे पर एक खुशी का माहौल था।
दृष्टि नेत्रालय के डॉक्टर द्वारा इस शिविर में कुछ विचार एवं सुझाव प्रस्तुत किया गया। नेत्र जांच नियमित रूप से आंखों की जांच कराना बहुत ज़रूरी है ताकि किसी भी समस्या का समय रहते पता लगाया जा सके आंखों की जांच से मोतियाबिंद, ग्लूकोमा और मैकुलर डिजनरेशन जैसी बीमारियों का पता चल सकता है।
आपकी आंखों के स्वास्थ्य की निगरानी के लिए नियमित नेत्र परीक्षण की सलाह दी जाती है, भले ही आपको वर्तमान में कोई समस्या न हो, नेत्र सुरक्षा खेल खेलते समय, निर्माण कार्य करते समय, या घर की मरम्मत करते समय अपनी आंखों की सुरक्षा के लिए सुरक्षात्मक चश्मा पहनें, धूप में बाहर जाते समय हमेशा यूवी प्रोटेक्टिव चश्मा पहनें।
स्वस्थ जीवनशैली, संतुलित आहार बनाए रखें, जिसमें फल और सब्जियां, खास तौर पर गाजर, पालक और ब्लूबेरी जैसे एंटीऑक्सिडेंट शामिल हों, पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं, धूम्रपान से बचें, इन सुझावों का पालन करके, आप अपनी आंखों को स्वस्थ रख सकते हैं और दृष्टि हानि को रोक सकते हैं। मुख्य अतिथि स्वरूप विश्व मानव अधिकार परिषद के प्रदेश सचिव आर टी आई किशोर कुमार को आमंत्रित किया गया।