आईएनसी 24 मीडिया उत्तर प्रदेश। कानपुर देहात रिपोर्टर - विजय कुमार की रिपोर्ट : -
उत्तर प्रदेश। कानपुर देहात, रसूलाबाद आंगनबाड़ी भर्ती को लेकर कार्यकरती महिलाओं द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्रों में कई अनियमिताएं बताई गई हैं। आरक्षण को लेकर सवाल उठाए गए वहीं पर योजनाबाद तरीके से साठ गांठ कर चुने हुए लोगों का सेलेक्शन किया गया है। मेरिट का भी हनन किया गया है। तथा नौकरी ऐसे लोगों को दी गई है।
जो नौकरी के पात्र नहीं थे वहीं पर जिला कार्यक्रम अधिकारी के द्वारा जानकारी दी गई तो बताया गया कि जो जैसा मिला उसके हिसाब से नियुक्त की गई है। विधवा विकलांग बीपीएल और एपीएल के क्रम अनुसार नियुक्त की गई है शिकायतें अधिक आने के कारण जांच करना उचित नहीं था। और उन शिकायतों से मेरा कोई लेना-देना नहीं है रही बात बीपीएल आय प्रमाण पत्र की तो वह तहसील स्तर का काम है उस पर हम कुछ नहीं कर सकते यदि उन्होंने आय प्रमाण पत्र गलत जारी किया है। तो उसके जिम्मेदार तहसील और लेखपाल हैं।
उन्होंने बिना जांच पुराने रिकॉर्ड के हिसाब से क्यों आय प्रमाण पत्र नहीं जारी किया यदि उन्होंने गलत तरीके से बीपीएल आय प्रमाण पत्र जारी किए हैं तो उसके वह स्वयं जिम्मेदार हैं ना कि हम शिकायतकरती संध्या देवी ने वहीं पर रसूलाबाद रहीम नगर कंचन देवी के आय प्रमाण पत्र एक माह के अंदर तीन प्रमाण पत्र जारी किए गए थे। वहीं पर मुख्य विकास अधिकारी के आदेश अनुसार जांच उप जिला अधिकारी द्वारा नायब तहसीलदार अभिनव चतुर्वेदी द्वारा लगभग 10 दिनों में रिपोर्ट उपलब्ध होने पर उपजिलाधिकारी के द्वारा की गई कार्रवाई पर तीनों आय प्रमाण पत्र निरस्त किए गए 10 जून 2025 को और शिकायतकर्ताओं की जांच चल रही है वहीं पर बाल विकास परियोजनाधिकारी रसूलाबाद द्वारा बताया गया कि मुझे सिलेक्शन और आरक्षण की शिकायत से कोई लेना देना नहीं है। सारा काम जिले से शासनादेश के अनुसार टीम द्वारा हुआ है।
आरक्षण कई अधिकारियों की टीम द्वारा तय किया जाता है। परिसीमन होता है और ना मेरे ऊपर कोई राजनीतिक दबाव है। रहीम नगर नवनियुक्त आंगनबाड़ी कंचन देवी बच्चों का राशन पुराने स्थान पर ना वितरित करके अपने घर पर वितरित कर रही है। जिसकी सूचना मेरे संज्ञान में है उसे पर आगे से कार्रवाई की जाएगी और राशन पुराने स्थान पर ही वितरित होगा रही बात शिकायत की निरस्त किए गए आय प्रमाण पत्र की तहसील द्वारा नियमानुसार जिले पर आख्या पहुंचते ही अग्रेषित कार्यवाही की जाएगी और सेवाएं निरस्त की जाएगी इसलिए हम जितनी नव नियुक्ति हुई हैं।
सभी से मैने शपथ पत्र लिया है कि यदि कोई प्रमाण पत्रों में त्रुटि पाई जाती है तो उसका आवेदन निरस्त किया जाएगा जबकि आंगनबाड़ी पोर्टल पर उपलब्ध मैसेज में लिखा था। कि यदि किसी कार्यकरती के कूटरचित प्रमाण पत्र पाए जाते हैं। तो उसकी सेवा निरस्त कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी देखना अब यह है, कि सब कुछ सामने धीरे-धीरे आ रहा है ऐसी कार्यकरती के ऊपर कब कानूनी कार्रवाई होगी उपजिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि उसके आय प्रमाण पत्र गलत तरीके से बने हुए थे।
नायब तहसीलदार की रिपोर्ट के अनुसार कंचन देवी के तीनों प्रमाण पत्र निरस्त कर दिए गए लेकिनकंचन देवी के ससुर धर्मेंद्र पाल ने जिला अधिकारी के यहां शिकायत की है जांच सही नहीं हुई दोबारा से जांच करवाने के संबंध में देखना अब यह है कि अधिकारी एक दूसरे के ऊपर कब तक आरोप लगाते रहेंगे और फर्जी तरीके से ली गई नौकरी से कब हटाया जाएगा या बचाया जाएगा।