आईएनसी 24 मीडिया छत्तीसगढ़। तिल्दा नेवरा रिपोर्टर - ललित कुमार अग्रवाल की रिपोर्ट : -
छत्तीसगढ़। तिल्दा नेवरा, स्थानीय महेश्वरी भवन नेवरा में जैन समाज एवं माहेश्वरी समाज के संयुक्त तत्व ज्ञान में सर्वाइकल वैक्सीन नेशन सिविल का आयोजन हुआ जिसमें महिला बच्चे एवं लड़कियो ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया उक्त शिविर में नगर के सभी जाति धर्म संप्रदाय के लोगों ने इसका लाभ उठाया इसमें महिलाएं एवं बच्चे जो की 9 वर्ष से 26 वर्ष के हैं। उनको इसका लाभ मिलेगा भविष्य में लड़कियों के कैंसर से बचाव के लिए सर्वाइकल कैंसर एवं ब्रेस्ट कैंसर के रोकथाम के लिए यह शिविर आयोजित किया गया है।
सर्वाइकल एवं ब्रेस्ट कैंसर के भविष्य में बचाव के लिए यहटिका लगवाया जा रहा है शिविर में विशेष रूप से पीएससी के डॉक्टर एवं सिस्टर का विशेष सहयोग रहा मैडम बीएमओ पैकराके निर्देशन में यह शिविर आयोजित किया गया लगभग 50 महिला एवं नव वर्ष के बच्चों ने यह टीका लगवाया इसमें नगर पालिका स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख रानी सौरभ जैन एवं डॉ आशा भट्टर वह जैन समाज प्रमुख ऋतु जैन वही मनोज जैन सौरभ जैन अशोक जैन जीतू जैन गोपाल सोनी डॉक्टर भट्टर शरद जी डागा संतोष भट्टर गिरधर राठी रवि गांधी कैलाश गांधीसम्मिलित हुए वह कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान देते रहे है।