खाद की कमी को लेकर कांग्रेस का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन


 

आईएनसी 24 मीडिया छत्तीसगढ़। तिल्दा नेवरा रिपोर्टर - ललित कुमार अग्रवाल की रिपोर्ट : -


छत्तीसगढ़। तिल्दा नेवरा, प्रदेश कांग्रेस एवं जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार, राज्य सरकार द्वारा किसानों को खाद की समुचित आपूर्ति न कर पाने के विरोध में आज तिल्दा ग्रामीण क्षेत्र के टोहड़ा एवं देवरी सरकारी सोसायटी परिसरों में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया।


यह विरोध प्रदर्शन तिल्दा ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बलदाऊ साहू के नेतृत्व में आयोजित हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में कांग्रेसजन शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों ने सरकार से मांग की किसानों को तुरंत खाद उपलब्ध कराई जाए, जिससे खेती-किसानी कार्यों में किसी प्रकार की बाधा न उत्पन्न हो।


इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए खाद वितरण में व्याप्त अव्यवस्था पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र ही किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो आंदोलन को और उग्र रूप दिया जाएगा।




एक टिप्पणी भेजें

Please Do Not Enter Any Spam Link In The Comment Box.

और नया पुराने