आईएनसी 24 मीडिया उत्तर प्रदेश। कानपुर मण्डल संवाददाता - विजय कुमार की रिपोर्ट : -
उत्तर प्रदेश। कानपुर देहात, रसूलाबाद ग्राम पंचायत इन्दलपुर लालू में रोजगार सेवक पिंकू तिवारी पर शिकायत कर्ता ने मनरेगा में ब्यापक पैमाने पर भ्रष्टाचार करने का लगाया है गंभीर आरोप शिकायतकर्ता ने खण्ड विकास अधिकारी रसूलाबाद से मनरेगा में रोजगार सेवक द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार की की लिखित शिकायत की हैं।
शिकायतकर्ता का आरोप है कि रोजगार सेवक लगभग आधा सैकड़ा लोगों के खातों में मनरेगा के तहत बगैर मजदूरी किए करवाता है भुगतान, शिकायतकर्ता का सबसे बड़ा आरोप है, कि हमारे ताऊ स्व:महेश्वर के नाम जॉब कार्ड बनाकर रोजगार सेवक ने अपनी बहन के नाम पर सात हाजिरी का भुगतान करवाया है।
शिकायतकर्ता यह भी कहना है कि यदि खण्ड विकास अधिकारी ने मनरेगा में किए जा रहे भ्रष्टाचार की नहीं कराई जाँच तो आने वाली 6 तारीख को जिलाधिकारी से करेंगे शिकायत, मनरेगा में रोजगार सेवक द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार की कई शिकायतकर्ताओं ने खण्ड विकास अधिकारी रसूलाबाद से की थी, सही निस्तारण न होने पर जिला अधिकारी से न्याय की लगाई गुहार लिखित में शिकायत, अब देखने वाली बात यह होगी कि खण्ड विकास अधिकारी इन शिकायतों पर क्या कार्यवाही करेंगे या फिर ठंडे वस्ते में रद्दी समझकर फेंक देंगे यह समय आने पर ही पता चल सकेगा।


